उत्तराखण्ड राज्य ओपन स्कूल


शिक्षा की सर्वसुलभता एवं सहजता के लिए उत्तराखण्ड स्टेट ओपन स्कूल की स्थापना 21 मार्च, सन् 2005 ई. में की गई। उत्तराखण्ड स्टेट ओपन स्कूल, स्कूल से बाहर के सीखने के संसाधनों को औपचारिक मान्यता देने की युक्ति है। 10वीं व 12वीं की परीक्षा हेतु न्यूनतम क्रमश : 14 व 15 वर्ष का कोई भी व्यक्ति पंजीयन करवा सकता है। आयु की अधिकतम कोई सीमा नहीं है। पंजीयन देश भर के केन्द्रों पर करवाया जा सकता है। शिक्षा जीवन व्यवहार सिखाती है तथा जीवन संघर्ष के लिए तैयार करती है। वस्तुतः शिक्षा वह है जो हमें आँख (अन्तर्दृष्टि) व पंख (क्षमता) दे जो जीवन व जीविका के काम आएं। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि सिर्फ साक्षरता शिक्षा नहीं है और सूचना ज्ञान नहीं है तथा स्कूल से वंचित रहना शिक्षा से वंचित होना नहीं है। शिक्षा प्राप्ति का एक मात्र साधन स्कूल ही नहीं हैं। औपचारिक शिक्षा में जहाँ गुरु के माध्यम से सीखा जाता है वहाँ अनौपचारिक शिक्षा में एकलव्य की तरह अपने प्रयत्न से सीखा जाता है।

News

  • 09-11-2023

    सभी उत्तराखंडवासियों की उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (उत्तराखंड राज्य ओपन स्कूल परिवार)

  • 01-09-2022

    आम जनहित में यह सूचित किया जाता है कि उत्तराखंड राज्य ओपन स्कूल की पूर्व वेबसाइट www.uksos.in को तकनीकी कारणों की वजह से बंद कर दिया गया है उत्तराखंड राज्य ओपन स्कूल की एकमात्र वेबसाइट www.usos.in है इसके अलावा कोई भी वेबसाइट पर दिखाएं गए रिजल्ट या सत्यापन मान्य नहीं होंगे

  • 21-03-2021

    कोरोना के प्रभाव के कारण कार्यालय अगले आदेश तक बंद रहेंगे , अतः सत्यापन हेतू प्रमाणपत्र को uttarakhandstateopenschool@gmail.comपर मेल करें

Call us or email we are availble 24*7 for you!

Address

UTTARAKHAND STATE OPEN SCHOOL
GYAN BHAWAN
SEC-6 NEAR STATE BANK OF INDIA , DEHARADUN / e mail (uttarakhandstateopenschool@gmail.com)

Contact

Email : uttarakhandstateopenschool@gmail.com
Phone : +91 6001721465
Mobile : +91 6001721465
National Co-ordinator Mobile : +91 6001721465