शिक्षा की सर्वसुलभता एवं सहजता के लिए उत्तराखण्ड स्टेट ओपन स्कूल की स्थापना 21 मार्च, सन् 2005 ई. में की गई। उत्तराखण्ड स्टेट ओपन स्कूल, स्कूल से बाहर के सीखने के संसाधनों को औपचारिक मान्यता देने की युक्ति है। 10वीं व 12वीं की परीक्षा हेतु न्यूनतम क्रमश : 14 व 15 वर्ष का कोई भी व्यक्ति पंजीयन करवा सकता है। आयु की अधिकतम कोई सीमा नहीं है। पंजीयन देश भर के केन्द्रों पर करवाया जा सकता है। शिक्षा जीवन व्यवहार सिखाती है तथा जीवन संघर्ष के लिए तैयार करती है। वस्तुतः शिक्षा वह है जो हमें आँख (अन्तर्दृष्टि) व पंख (क्षमता) दे जो जीवन व जीविका के काम आएं। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि सिर्फ साक्षरता शिक्षा नहीं है और सूचना ज्ञान नहीं है तथा स्कूल से वंचित रहना शिक्षा से वंचित होना नहीं है। शिक्षा प्राप्ति का एक मात्र साधन स्कूल ही नहीं हैं। औपचारिक शिक्षा में जहाँ गुरु के माध्यम से सीखा जाता है वहाँ अनौपचारिक शिक्षा में एकलव्य की तरह अपने प्रयत्न से सीखा जाता है।
सभी उत्तराखंडवासियों की उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (उत्तराखंड राज्य ओपन स्कूल परिवार)
आम जनहित में यह सूचित किया जाता है कि उत्तराखंड राज्य ओपन स्कूल की पूर्व वेबसाइट www.uksos.in को तकनीकी कारणों की वजह से बंद कर दिया गया है उत्तराखंड राज्य ओपन स्कूल की एकमात्र वेबसाइट www.usos.in है इसके अलावा कोई भी वेबसाइट पर दिखाएं गए रिजल्ट या सत्यापन मान्य नहीं होंगे
कोरोना के प्रभाव के कारण कार्यालय अगले आदेश तक बंद रहेंगे , अतः सत्यापन हेतू प्रमाणपत्र को uttarakhandstateopenschool@gmail.comपर मेल करें
दूरस्थ शिक्षा प्रणाली
वे छात्र जो स्कूल जाने से वंचित है, या किसी भी कारण से आधारभूत शिक्षा नहीं ले पा रहें हैं, उनके लिए उत्तराखंड राज्य ओपन स्कूल, केंद्र सरकार के सर्व शिक्षा अभियान के तहत छात्र एवं छात्राओं को दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के अनुसार आधारभूत शिक्षा से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।
माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम
उत्तराखंड राज्य ओपन स्कूल के माध्यम से सेकेन्डरी (10) तथा हायर सेकेण्डरी (12) के पाठ्यक्रम जैसे - कला, विज्ञान, वाणिज्य आदि सभी संकाय में प्रदान किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम में डी.एल.एड. एवं कंप्यूटर शिक्षा के पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है।
उत्तराखंड राज्य ओपन स्कूल समस्त भारत में अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के अनुसार सेकेंडरी तथा हायर सेकेंडरी के कोर्स उपलब्ध कराता है। छात्र अपने निकटतम अध्ययन केंद्र की सूचना विवरण पत्रिका या वेबसाइट पर अध्ययन केंद्र टैब के द्वारा देख सकते हैं।
उत्तराखंड राज्य ओपन स्कूल, उत्तराखंड राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग सह मानव संसाधन मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संस्था है। संचालित पाठ्यक्रम दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के संचालित मापदण्ड के अनुसार हैं तथा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद (NCERT) का अनुपालन करते हैं।
उत्तराखंड राज्य ओपन स्कूल एक अलग डाउनलोड अनुभाग प्रदान करता है जहाँ से छात्र अध्ययन सामग्री, नवीनतम सूचनाएं, अध्धयन केंद्र की जानकारी, विवरण पत्रिका, मान्यता तथा समकक्षता के नवीनतम प्रपत्र, उपस्थिति पत्र और अन्य चीजें डाउनलोड कर सकते हैं।
Call us or email we are availble 24*7 for you!